मुख्यमंत्री ने नये अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री ने नये अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना, 27 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य के अग्निशामालयों के लिये क्रय किये गये नये अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वर्तमान में अग्निशमन सेवा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कुल 46 अग्निशमन वाहनों का क्रय किया जा रहा है, जिसमें से आज 36 वाहनों का लोकार्पण किया गया है। शेष 10 वाहनों की आपूर्ति भी शीघ्र हो जायेगी। आज लोकार्पित किये गये

36 वाहनों में दो हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म सह टर्न टेबल एरियल लैडर (52 मीटर), 6 वाटर टेंडर टाईप-बी0 (5 हजार लीटर), 6 वाटर बाउजर (12 हजार लीटर), 10 फोम फायर टेंडर (5 हजार लीटर) तथा 12 फायर फायटिंग मोटर साइकिल शामिल हैं। इन नये वाहनों के आने से अग्निशमन सेवा की क्षमता बढ़ेगी तथा अग्निकांड के समय घटनास्थल पर शीघ्र पहुँचकर

प्रभावशाली ढंग से मानव जीवन एवं संपत्ति को बचाने में ये वाहन काफी उपयोगी साबित

होंगे।

वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पूर्व वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकारियों द्वारा अग्निशमन वाहन सह फ्लोटिंग पम्प, न्यूमैटिक जैक, डायमंड चैन-सॉ एवं काम्बी टूल्स, स्मॉक एक्झौस्टर, लाइटिंग टॉवर आदि उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि आग लगने से होनेवाली दुर्घटनाओं के दौरान इन आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जायेगा जिससे तत्काल घटनाओं पर तेजी से काबू पाया जा सकेगा।

किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा की पुस्तिका का लोकार्पण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डी०जी० श्रीमती शोभा अहोतकर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *