25 जनवरी 2024 को समाहरणालय परिसर में अवस्थित प्रज्ञान सभागार पूर्णिया में जिला निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में 14 वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के शुभ अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त
द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ द्वीप प्रज्जलित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी द्वारा स्वागत संबोधन के साथ ही जिलेभर में निर्वाचन कार्य से संबंधित गतिविधियों तथा उपलब्धियों से अवगत कराया गया ।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” है।
पूर्णिया जिलान्तर्गत 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2200 मतदान केंद्रों पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को फोटो निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन विधिवत रूप से किया गया है ,
मतदाता सूची, सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जनसाधारण के अवलोकनार्थ उपलब्ध है ।
जिलान्तर्गत प्रारूप प्रकाशन दिनांक 27. 10 .2023 के पश्चात कुल 74224 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया ,
कुल निर्वाचकों की संख्या:-21,94,490 है। जिसमें पुरुष निर्वाचकों की संख्या:- 1136090, महिला ,10,58,323,
थर्ड जेंडर 77 के निर्वाचक है।
कुल 59,244 मतदाताओं का विलोपन की कार्रवाई की गई। जबकि 72,908
मतदाताओं का नाम/ जन्मतिथि /फोटो आदि में संशोधित किया गया ।
कुल 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 21,186 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया।
DSE अंतर्गत Within AC-7657 तथा Across AC-116003 कुल-123660 निर्वाचको को सत्यापन कर विलोपन की करवाई की गई।
जिलान्तर्गत 04 अनुमंडल में इवीएम डेमोंसट्रेशन केंद्र बनाया गया है जो कार्यरत है ।
जिलान्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल वैन संचालित है।
निर्वाचकों को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई
“हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए ,निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति ,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे “।
चार विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा चार विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर और विधानसभा वार कुल 28 बीएलओ द्वारा ससमय उत्कृष्टता पूर्वक कार्य संपादित किए जाने के उपलक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी मतदान की सफलता निर्वाचन कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का परिणाम होता है। आप सभी को पता है कि यह निर्वाचन का वर्ष है।
पूरे विश्व में भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सभी को आज सफल स्वच्छ वातावरण में चुनाव का कार्य संपन्न करना है। निर्वाचन एक टीम वर्क है और बेहतरीन टीम वर्क से ही बेहतर चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं।
निर्वाचन एक सिस्टमेटिक प्रोसेस है हम सभी को सही तरीके से कार्य करना होगा। चुनाव में ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम को सही तरीके से काम करना निष्पक्ष एवं सफल चुनाव के लिए आवश्यक है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधियों से मतदाताओं खासकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने तथा जरूर से जरूर वोट डालने का अपील किया गया ।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।