बांका से रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
अमरपुर थानाक्षेत्र के केन्दुआर गांव में थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व मे चलाई गई छापामारी अभियान के दौरान 26 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार विक्रेता केन्दुआर गांव निवासी श्याम दास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की रात्री गुप्त सुचना मिली कि केन्दुआर गांव में अवैध देशी शराब की बिक्री किया जा रहा है। सुचना मिलते ही केन्दुआर गांव में छापामारी अभियान चलाया गया जिसके तहत श्याम दास के घर की तलासी ली गई। तलासी के दौरान घर में बिक्री के लिए बोरे में छिपाकर रखे 26 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। मौके पर विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विक्रेता के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है