भाजपा को कॉंग्रेस की पिच पर खेलने के लिए मजबूर करेंगे-डा0 अखिलेश

भाजपा को कॉंग्रेस की पिच पर खेलने के लिए मजबूर करेंगे-डा0 अखिलेश

पटना जनवरी,24
प्रदेश काग्रेस ने 2024 की लोकसभा चुनाव की तैयारी को धारदार और आक्रामक बनाने की प्रक्रिया व्यवहारिक तौर पर शुरू कर दी। इस बावत शनिवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में गठित स्टेट वार रूम की पहली बैठक की गयी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर ने शिरकत की।

बैठक में कांग्रेस की विचारधारा की प्रचार-प्रसार को असरदार बनाने के लिए जरूरी सभी पहलुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक पार्टी के नेशनल वार रूम की देख-रेख में की गयी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा का प्रचार तंत्र जिस तरह झूठ का प्रचार कर रहा है और भ्रम फैला रहा है उसका पर्दाफास करना एवं कांग्रेस की विचारधारा को वूथ स्तर तक असरदार तरीके से प्रचारित करना इस बार रूम का मकसद है। भाजपा को कांग्रेस की पिच पर खेलने के लिए मजबूर करना वार रूम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भाजपा की विचारधारा और उसके द्वारा बनाये जा रहे झूठे नेरेटिव का उसी की भाषा में जबाब देना होगा। तत्काल प्रभाव से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में भी इसकी भूमिका होगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर ने बताया कि वार रूम के माध्यम से लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त दी जायेगी, ताकि बिहार से उसका पत्ता साफ हो जाय।

वार रूम के चेयरमेन प्रेमचन्द्र मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाया जा रहा नेशनल वार रूम बिहार स्टेट कांग्रेस कमिटी से जुड़ा होगा जिसमें मुख्यतः संगठन को विस्तारित करने पर काम करेगी साथ ही पार्टी के सारे अनुसांगिक संगठनों को इस बार रूम के साथ जोड़कर पंचायत स्तर से लेकर वूथ स्तर तक कांग्रेस अपनी विचारधारा को पहुंचाने का काम करेगी। वार रूम के कलस्टर-5 के राष्ट्रीय प्रभारी सीजू पी ज्वाय ने बताया कि वार रूम के माध्यम से संगठन को विस्तार देने के साथ-साथ आई.टी.रिसर्च,सोशल मीडिया एवं कम्यूनिकेशन के विंग का गठन किया जायेगा।

बैठक में अरूण गर्ग, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राज छविराज, डा0 संजय यादव, धनंजय मधु, शिशिर काॅडिल्य, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सौरभ सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *