अवैध खनन की सुचना देने पर युवक का किया अपहरण :पीटकर जख्मी अवस्था में छोड़ हुआ फरार
बांका से रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
अमरपुर थानाक्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में पुलिस को अवैध खनन की सुचना देने पर एक युवक का अपहरण कर पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से जख्मी वासुदेवपुर गांव निवासी राजेश यादव का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर अस्पताल में ईलाजरत जख्मी युवक ने बताया की शनिवार की रात्री उनके पिता सुरेन्द्र यादव उर्फ डोमी यादव ने गांव से हो रही अवैध बालु उठाव की सुचना अमरपुर पुलिस को दिया था। सुचना मिलने पर अमरपुर पुलिस गांव में छापेमारी कर बालु लदी एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
घटना से बालु उठाव में संलिप्त माफिया आक्रोशित हो गये। जख्मी ने बताया की रविवार की सुबह वह अपनी बाईक पर सवार होकर गांव से भागलपुर बीमार पिता के लिए दवाई लाने जा रहा था। तभी रतनगंज गांव के समीप कुसुमखड़ गांव निवासी राजा सिंह, चांदपुर गांव निवासी प्रताप सिंह, भट्ठीचक गांव निवासी कारू मंडल समेत अाधे दर्जन लोगो ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करते हुए पांच लाख रूपैये की मांग करने लगा विरोध करने पर सभी लोगो ने उन्हें उठाकर भट्ठीचक गांव लेकर आ गये। गांव में शोर होने पर सभी लोग उन्हे उठाकर दौना मोड़ पर जख्मी हालात में फेंककर फरार हो गये। मामले को लेकर जख्मी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने बताया की मारपीट की घटना सजौर थानाक्षेत्र के रतनगंज में घटित हुई है तथा युवक की बाईक भी सजौर थाने में जब्त है। मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।