भोजपुर में मामूली विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त को मारी चाकू
संवाददाता आकाश कुमार
लोकेशन बिहार के आरा से
आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में शनिवार के दोपहर मामूली विवाद को लेकर दोस्त ने ही दोस्त को चाकू मार दी। जख्मी युवक को पेट में चार जगह पर चाकू मारी गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसके बाद परिजन द्वारा इस इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी मटादिन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार सिंह है।

इधर नंदन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह गांव में ही अपने कुछ उन साथियों के साथ खड़ा था। तभी उसका उक्त दोस्त भी वहां आ गया।

वहां पर उनके बीच हंसी-मजाक हुई। तभी उसके उक्त दोस्त ने उसे पेट में चाकू मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वही दूसरी तरफ जख्मी युवक नंदन कुमार सिंह गांव के ही बूटी नमक अपने दोस्त पर हंसी-मजाक के दौरान उपजे विवाद को लेकर चाकू मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।