पूर्णिया के बनमनखी निवासी मुनीलाल शर्मा जी की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
गुरुवार को जाप सुप्रीमो माननीय श्री पप्पू यादव जी उनके परिजनों से मिले और इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए उन्हें सांत्वना दी।
साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्हें 15 हजार रुपये की मदद की और जल्द सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया।
उधर बनमनखी के ही धरहरा पंचायत स्थित वार्ड नं- 16, राधानगर भित्ता टोला निवासी शोभकांत यादव जी के पुत्र की भी सड़क दुर्घटना में बीते दिनों मौत हो गयी।
जाप सुप्रीमो ने उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।
अंत में वे बनमनखी स्थित धरहरा चकला भुनाय पंचायत के वार्ड नं- 12, मखनाहा गांव गये जहां मनोज मंडल की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो गयी।
जाप सुप्रीमो ने उनके परिजनों से मिलकर इस घटना पर गहरा शोक जताया और ईश्वर से उन्हें धैर्य प्रदान करने की कामना की।
उन्हें दिवगंत मनोज मंडल जी के परिवार को 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद की तथा जल्द ही सड़क दुर्घटना में मिलने वाली सरकारी मदद भी दिलवाने का भरोसा दिया।
उधर मखनाहा निवासी मो० शहाबुद्दीन आलम (21वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनके असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। और उनके परिजनों को भी आर्थिक मदद दिये।