सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्‍नी शीला शेखावत को सौंपी राजपूत करणी सेना की कमान

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्‍नी शीला शेखावत को सौंपी राजपूत करणी सेना की कमान

जयपुर: श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना की कमान अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्‍नी शीला शेखावत को सौंप दी गई है। शीला शेखावत को करणी सेना का कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष घोषित किया गया है। यह फैसला सोमवार को हनुमानगढ़ जिले में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किया गया है।सभा में श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व उनके साथ मारे गए अजीत सिंह राजावत को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कथित तौर पर तीसरी पत्‍नी सपना सोनी ने शामिल होना चाहा, मगर उसे हनुमानगढ़ के भादरा में ही रोक दिया गया।मीडिया से बातचीत में सपना सोनी ने कहा कि वह जयपुर के श्‍याम नगर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों बीते 11 साल से एक साथ रहते थे, मगर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का परिवार उसे पत्‍नी का दर्जा नहीं दे रहा है। वो सिर्फ शीला शेखावत को गोगामेड़ी की पत्नी मानते हैं क्योंकि वो राजपूत है।खबर है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार वालों ने और करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने पुलिस को लिखित में शिकायत भी दी थी कि सपना सोनी 18 दिसंबर को होनी वाली श्रद्धांजलि सभा में नहीं आनी चाहिए। वरना माहौल खराब हो सकता है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कितनी पत्नियां:

तीसरी बीवी ने खोला मर्डर का सबसे बड़ा राजबता दें कि 5 दिसंबर को जयपुर में लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के इशारे पर शूटर रोहित राठौड़ व नितिन फौजी ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों और इनके मददगारों को अरेस्‍ट कर लिया है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या के बाद शीला शेखावत, सपना सोनी व शकुंतला चौधरी के रूप में तीन पत्नियों की जानकारी सामने आई।इधर, हनुमानगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के साथ करणी सेना के विभिन्न प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष, सदस्य और पदाधिकारी पहुंचे। इसमें जयपुर के झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *