दरभंगा जिले में लोगों की माँगों के संबंध में घोषणायें
आप जानते हैं कि हम लोगों ने दरभंगा जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जायेगा :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
✓ दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्डे को अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित किया जायेगा।
इससे दरभंगा हवाई अड्डा हेतु आस-पास के जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा शोभन में प्रस्तावित एम्स के निर्माण के उपरान्त इलाज हेतु आने वाले मरीजों को भी काफी सुविधा होगी।
(नगर विकास एवं आवास विभाग)
✓ दरभंगा स्थित गंगासागर, हड़ाही एवं दिग्धी तालाब का सौंदर्गीकरण तथा तीनों तालाबों का एकीकृत कर विकास किया जायेगा। इससे बड़ी आबादी को नागरिक सुविधा उपलब्ध होगी।
(नगर विकास एवं आवास विभाग)
✓ मैंने दरभंगा शहर के दोनार चौक के पास आर०ओ०बी० निर्माण के स्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें।
(पथ निर्माण विभाग)
✓ दरभंगा शहर के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डी०एम०सी०एच०) तक दरभंगा-आमस हाईवे से एलिवेटेड रोड की सम्पर्कता प्रदान की जायेगी। इससे डी०एम०सी०एच० जाने वाले लोग शहर में प्रवेश किये बिना ही सीधे डी०एम०सी०एच० पहुँच जायेंगे जिससे शहर में जाम की समस्या नहीं होगी।
(पथ निर्माण विभाग)
✓ एकमी चौक से लहेरियासराय टावर एवं कर्पूरी चौक होते हुए स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण एवं आवश्यकतानुसार एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जायेगा। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
(पथ निर्माण विभाग)
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
✓ शोभन बाईपास जिस पर प्रस्तावित एम्स का निर्माण हो रहा है को 4 लेन पथ के रूप में विकसित किया जायेगा। इससे एम्स आने-जाने वाले पथ में जाम की समस्या नहीं रहेगी।
(पथ निर्माण विभाग)
✓ बाबा कुशेश्वरस्थान का सौंदर्गीकरण एवं विकास किया जायेगा। इससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना, स्नान, ठहराव आदि में सहूलियत होगी जिससे पर्यटक स्थल के रूप में इस स्थान को बढ़ावा मिलेगा।
(पर्यटन विभाग)
✓ मिथिला शोध संस्थान का आधुनिकीकरण एवं संरक्षण का कार्य कराया जायेगा। इससे मिथिला संस्कृति एवं भाषा को बढ़ावा मिलेगा।
(शिक्षा विभाग)
✓ असमा पुल (कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड) के पास से एस०एच०-56 तक बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इससे कुशेश्वरस्थान बाजार में जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा होगी।
(पथ निर्माण विभाग)