पूर्णिया बिहार
सरपंच को जान मारने की धमकी घोर निंदनीय, दोषी का जल्द हो गिरफ्तारी, सरपंच को सुरक्षा की गारंटी हो – किरण देव यादव
पूर्णिया, मोहनपुर के सरपंच गौतम कुमार को जान से मारने की धमकी अपराधियों द्वारा दी गई है।
उक्त घटना की बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने घोर निंदा करते हुए कोई भी अप्रिय घटना घटने से पूर्व पूर्णिया पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर जल्द कानूनी कार्रवाई करने, गिरफ्तार करने, जेल भेजने, तथा सरपंच की जान माल की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग किया है।
श्री यादव ने पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हेतु ठोस नीति बनाकर लाइसेंसी हथियार सहज प्रक्रिया से निर्गत करने की मांग किया।
इधर, पंच सरपंच संघ के पूर्णिया जिला अध्यक्ष रहमान पप्पू ने कहा कि आज न्याय कर्ता पर ही अन्याय हो रही है तो आम जनता का क्या होगा
सरपंच गौतम कुमार ने पूर्णिया sp से अपने जान को खतरा बताते हुए जानमाल की सुरक्षा की मांग की है
पूर्णिया पुलिस कप्तान ने विजय मोहनपुर पंचायत के सरपंच गौतम कुमार को जाँच कर कार्यवाई करने का भरोसा दिया है