हमारा राज्य बिहार आज दिनांक 22 मार्च, 2024 को अपनी गौरवशाली स्थापना के 112 वर्ष पूरा कर रहा है।
यह दिवस हम सबके लिए अत्यधिक विशेष है। क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 वीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा के आलोक में ज़िला प्रशासन, पूर्णिया द्वारा बिहार दिवस को मतदाता जागरूकता थीम पर मनाया जा रहा है।
मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसके लिए सभी निर्वाचकों को आगे आकर भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त अमूल्य वयस्क मताधिकार का प्रयोग करने की आवश्यकता है।
आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आइए, हमसब प्रण करें कि इस चुनाव में हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम देंगे।
“जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है।
इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा।”
इसी क्रम में बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उत्सव एवं उल्लास के वातावरण में काफी संख्या में छात्र एवं छात्राओं सहित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।
कला भवन पूर्णिया से मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।
इस दौर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सिविल सर्जन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो थाना चौक मार्ग से उर्सलाईन स्कूल से भोला पासवान शास्त्री चौक होते इंदिरा गांधी स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन किया गया।
छात्र मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान श्री विवेक कुमार यादव (इंडियन आर्मी में चयनित छात्र) एवं द्वितीय स्थान मोहम्मद आरिफ तथा तृतीय स्थान श्री राजेश कुमार और छात्रा मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान काजल कच्छप तथा द्वितीय स्थान पर रागिनी कुमारी रहीं। उक्त सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।।
अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में बैंक कर्मियों द्वारा रैली के माध्यम से दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान के लिए सुविधाओं की फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया कि बुथो पर क्रमशः रैम्प एवं व्हीलचेयर, ब्रेल लिपि युक्त ईवीएम, विशेष सहायता, वोट डालने में प्राथमिकता, सांकेतिक भाषा,दिव्यांगजनों के लिए परिवहन सुविधाएं को लेकर जागरूक किया गया। ताकि मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
साथ ही कला भवन मे विभिन्न विभागो ICDS, DRCC, कृषि विभाग, गव्य विकास विभाग, जीविका एवं उद्योग विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा किया गया ।जीविका दीदियो द्वारा महिला मतदाताओ को देश के महापर्व मे बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। ICDS विभाग द्वारा रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाया गया।
DRCC द्वारा फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी प्रकार स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रैली एवं विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया कि मेरा पहला वोट देश के लिए।।